मुंबई
देशभर में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को घर लाने का काम शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए महाराष्ट्र के नासिक से पहली ट्रेन रवाना हो गई है। 17 डिब्बों वाली इस ट्रेन में कुल 847 प्रवासी मजदूर सवार हैं। नासिक से शनिवार सुबह 10 बजे चली यह ट्रेन रविवार सुबह लखनऊ पहुंचेगी।
श्रमिक स्पेशल के नाम से टली यह ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए चलाई गई है। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ शिवाजी सुतार की ओर से बताया गया कि यह ट्रेन सुबह 10:20 बजे नासिर रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। शिवाजी सुतार के मुताबिक, इस ट्रेन में केवल उन्हीं लोगों को बिठाया गया है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
'सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भेजे गए प्रवासी'
उन्होंने यह भी बताया कि 17 डिब्बों की इस ट्रेन में कुल 847 लोग सवार हैं। लोगों को ट्रेन में बिठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। बताते चलें कि 1 मई को ही नासिक से दो गाड़ियां चलने वाली थीं। किसी कारणवश लखनऊ वाली ट्रेन नहीं चल सकी और सिर्फ एक ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हुई।
पहली ट्रेन मध्य प्रदेश के भोपाल के लिए 300 मजदूरों को लेकर शुक्रवार को ही रवाना हो गई। लखनऊ वाली ट्रेन शनिवार सुबह 10:20 बजे रवाना हुई है। लगभग 20 घंटे का सफर करके यह ट्रेन रविवार सुबह लखनऊ पहुंच जाएगी।