किस राशि पर बन रहा गजकेशरी योग ??जाने आचार्य रुपाली सक्सेना के साथ

🚩#पंचॉग 03 मई 2020,रविवार🚩*
*दशमी, शुक्ल पक्ष*
*वैशाख*


*तिथि ----------दशमी 09:08:45 तक*
*पक्ष ---------------------------शुक्ल*
*नक्षत्र --पूर्वाफाल्गुनी 21:41:38*
*योग ---------------घ्रुव 12:07:24*
*करण -----------गरज 09:08:45*
*करण --------वाणिज 19:43:47*
*वार --------------------------रविवार*
*माह --------------------------वैशाख*
*चन्द्र राशि  -------सिंह 27:07:54*
*चन्द्र राशि    -------------------कन्या*
*सूर्य राशि  -----------------------मेष*
*रितु -----------------------------वसंत*
*सायन --------------------------ग्रीष्म*
*आयन  --------------------उत्तरायण*
*संवत्सर -----------------------शार्वरी*
*संवत्सर (उत्तर) -------------प्रमादी*
*विक्रम संवत -----------------2077*
*विक्रम संवत (कर्तक) ------2076*
*शाका संवत -----------------1942*


*देवरिया*
*सूर्योदय -----------------05:16:29*
*सूर्यास्त -----------------18:28:57*
*दिन काल  --------------13:13:28*
*रात्री काल -------------10:45:45*
*चंद्रोदय -----------------14:29:05*
*चंद्रास्त -------------------27:32:13*


*लग्न - ---- मेष 18°54' , 18°54'*


*सूर्य नक्षत्र ----------------------भरणी*
*चन्द्र नक्षत्र -----------पूर्वाफाल्गुनी*
*नक्षत्र पाया --------------------रजत*
*3 मई 2020 शुभ मुहूर्त*


*अभिजित मुहूर्त 11:51 AM से 12:45 PM*
*अमृत काल 03:50 PM से 05:18 PM*
*सर्वार्थ सिद्धि योग 09:43 PM से 05:38 AM, मई 04*
*रवि योग  05:39 AM से 09:43 PM*


*3 मई 2020 का अशुभ मुहूर्त*


*दुष्टमुहूर्त 17:11:16 से 18:04:34 तक* *कालवेला / अर्द्धयाम 11:51:28 से 12:44:46 तक*
*कुलिक 17:11:16 से 18:04:34 तक* *यमघण्ट 13:38:04 से 14:31:22 तक*
*कंटक 10:04:52 से 10:58:10 तक* *यमगण्ड 12:18:07 से 13:58:03 तक*
*राहुकाल 17:17:56 से 18:57:53 तक* *गुलिक काल 15:38:00 से 17:17:56 तक*


*3 मई 2020 का व्रत और त्यौहार*


*आचार्य रुपाली सक्सेना,वास्तु ,हस्तरेखा एव ज्योतिष मर्मज्ञ।संपर्क 9870692295*🚩#राशिफल 03 मई 2020 🚩💮*
*कोरोना से बचने की विधा मे पारंगत होना होगा, लाकडाउन हमेशा नही रहेगा और #हो_सकता_है_कोरोना_सालों_नही_जाये*


*🐏मेष*
परिवार में आवाजाही बनी रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जोखिम न उठाएं। तनाव रहेगा, मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है।


*🐂वृष*
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। यात्रा से लाभ होगा। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यात्रा मनोरंजक होगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। विवाद को बढ़वा न दें।


*👫मिथुन*
फालतू खर्च होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पुराना रोग उभर सकता है। चिंता रहेगी, बाकी सामान्य रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। रुका हुआ धन मिल सकता है।


*🦀कर्क*
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। धनलाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। जल्दबाजी से बचें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे।


*🐅सिंह*
आंखों में कष्ट संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। आय बढ़ेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।


*🙎कन्या*
राजकीय सहयोग से लाभ के अवसर बढ़ेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। तनाव रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा।


*⚖तुला*
परिवार के वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें।


*🦂वृश्चिक*
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक गतिविधि बढ़ेगी। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे। चिंता रहेगी। तीर्थदर्शन संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


*🏹धनु*
विरोधी सक्रिय रहेंगे। तनाव बना रहेगा। भूमि व भवन के कार्य बड़ा लाभ देंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्नति होगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा।


*🐊मकर*
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।


*🍯कुंभ*
मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। घर-बाहर अशांति रह सकती है। थकान महसूस होगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। फालतू खर्च होगा।


*🐟मीन*
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा, रोजगार में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।


*🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏*