देश में कोरोना के करीब 40 हजार मामले, अब तक 1301 की मौत*


 नई दिल्ली, 03 मई (एएनएस) ।
भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 39,980 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1,301 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 521 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 151 लोगों को इस वायरस से जान गवानी पड़ी है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 262 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है।