डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य प्रारंभ
जनपद के 26 डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य डाक विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसमें उप डाकघर बदलापुर, बालवरगंज, बरसठी, बाजार नेवड़िया, चंदवक, कलेक्टेªट कम्पाउंड, गौराबादशाहपुर, जलालपुर, जमालापुर, जौनपुर प्रधान डाकघर, जौनपुर कचहरी, केराकत, खेतासराय, खुटहन, मछलीशहर, महाराजगंज, मड़ियाहॅू, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, मुफ्तीगंज, पट्टीनरेन्द्र, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, रामपुर, सरायहरखू, शाहगंज एवं जफराबाद के उपडाकघर पर सुविधा प्रारंभ की गयी है।