सोशल मीडिया पर विशेष नजर अपने - अपने घरों मे.त्योहार मनाए
मीरजापुर आगामी ( *रमजान माह* ) इस वर्ष चन्द्रदर्शन के अनुसार पवित्र रमजान माह -24/25.अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है,उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में अगले माह 3.मई तक लॉक डाउन लागू किया गया है, जिसके दृष्टिगत उक्त माह में किसी भी इबादत का सामूहिक कार्यक्रम नही होगा व साथ ही कहा गया कि मुस्लिम धर्मगुरुओ द्वारा अपने-अपने घरों मे ही त्योहार तराबीह/नमाज/सहरी/इफ्तार आदि किये जाने की जनपद.की पुलिस द्वारा भी अपील की गयी है, प्रत्येक थानों पर पीस कमेटी की मीटिग कर इस संबंध में सभी प्रमुख लोगो को अवगत कराया जा चुका है, तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा इस संबंध में निरन्तर अपील कर लोगो को जागरुक किया जा रहा है कि वे अपने-अपने.घरों में ही त्योहार मनाये और समूह में एकत्र न हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें,सहरी/ इफ्तार के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति के संबंध में आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होने दी जायेगी,साथ ही संवेनशील स्थानों को चिन्हित कर अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल डिप्लायमेन्ट कर समुचित पुलिस प्रबंध किया जा रहा है, व निगरानी रखी जा रही है ड्रोन कैमरे के माध्यम से मिश्रित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जायेगी, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमण कर लॉक डाउन का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करेगे, साम्प्रदायिक तत्वों की सूची नवीनीकृत कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है, अभिसूचना तंत्रों को सक्रिय कर शरारती व सम्प्रदायिक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
इस दौरान जनपदीय सोशल मीडिया व साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक,ट्विटर, इस्टाग्राम,व्हाट्सअप आदि की कड़ी निगारानी की जा रही है,अफवाही तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।