*लखनऊ*
24 अप्रैल को देखा जाएगा रमज़ान का चांद
24 को हुआ चांद तो उसी दिन से तराबी होगी शुरू और 25 अप्रैल को होगा पहला रोज़
पहली बार ऐसा हो रहा है कि रमज़ान का महीना ऐसे हालात में आ रहा है -- मौलाना खालिद रशीद
पूरा मुल्क रमज़ान में लॉक डाउन होगा और लोग मस्जिद में आज़ादी से नमाज़ पढ़ने नही जा सकेंगे -- मौलाना खालिद रशीद
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के तरफ से एक एडवाइज़री जारी की है जिसमे लॉक डाउन के रूल्स का पालन करना है -- मौलाना खालिद रशीद
हर मुसलमान रोज ज़रूर रखे, जो लोग मस्जिद में रहते है सिर्फ वही मस्जिद में रहे -- मौलाना खालिद रशीद
4-5 लोग से ज़्यादा लोग मस्जिद में नही रहेंगे -- मौलाना खालिद रशीद
अफ्तारी को गरीबों में बांटा जाए, अफ्तार पार्टी का पैसा भी गरीबो को दिया जाए -- मौलाना खालिद रशीद
जो मस्जिद में 4-5 लोग रहते हैं वही तराबी पढें -- मौलाना खालिद रशीद
बाकी लोग अपने अपने घरों में तराबी पढें -- मौलाना खालिद रशीद
जिसको जितना कुरान याद है उतना ही रोज़ पढें -- मौलाना खालिद रशीद
अफ्तार के वक़्त सभी लोग दुआ करें कि हमारे मुल्क और पूरी दुनिया से अल्लाह इस कोरोना का खात्म कर दे -- मौलाना खालिद रशीद