लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीद पथ पर लगभग 25-30 लोगो का मिला जत्था
इटावा से निकल कर जा रहा है साइकिल से बिहार
सभी के सभी लोग साइकिल से जा रहे है बिहार
जब के लॉक डाउन के बावजूद कैसे जा रहे है ये सभी लोग बिहार
पूछताछ में बताया कि कही भी नही हुई इनसे पूछताछ और नाही कही हुई इस्कैनिग
शहीद पथ पर थक कर रहे थे सड़क के किनारे आराम
क्या इसको प्रशासन की बड़ी भूल नही माना जायेगा