मृत बीमार वृद्धा नहीं हुई थी कोरोना से प्रभावित
मीरजापुर, 8 अप्रैल। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के लिए सुखद समाचार यह है कि अब तक कोरोना संबंधित जो 39 में से 35 जाँच रिपोर्ट आई है। उसमें से 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है,जिसमें 2 जमातियों का पाजिटिव रहा। विंध्याचल सीएचसी के चार स्वास्थ्य कर्मियों का भी ऐतिहात के तौर पर जाँच करवायी गयी है। उनका रिपोर्ट आना अभी शेष है। इनमें से कुल 31 वे लोग हैं जो जमाती और उनके संबंधी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में 174 लोगों को विभिन्न 8 स्थानों पर क्वारंटीन किया गया है। कोरोना पॉजिटिव झोलाछाप चिकित्सक ने गत 28 मार्च को जिस वृद्धा का इलाज किया था और जिसकी गत दिनों मृत्यु हो गयी थी, उसकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव बताया गया।