गैस सिलेंडर फटा गृहस्थी  खाक

 


 मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर के फटने गृहस्थी का सामान खाक हो गया मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को  सुबह करीब आठ बजे बसन्तलाल केसरवानी पुत्र गेमा केसरवानी निवासी बरकछा थाना लालगंज के घर/दुकान में खाना बनाते समय गैस का सिलेण्डर फट जाने से घर गृहस्थी व परचून की दुकान का सामान जल गया, सामान बचाने के चक्कर में बसन्तलाल का दाहिना पैर घुटने से नीचे थोड़ा जल गया । प्राथमिक उपचार के बाद बसन्तलाल घर पर मौजूद है मौके पर फायर बिग्रेड, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय फोर्स मौजूद थे स्थिति सामान्य थी



फांसी पर विवाहिता की झुलने मृत्यु 


मीरजापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र में महिला की फांसी पर लटकने से मृत्यु प्राप्त जानकारी के अनुसार   आज शुक्रवार को दोपहर  लगभग दो बजे थाना को0 कटरा के चौकी लालडिग्गी अंतर्गत35 वर्षीय सुष्मा मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा  निवासी नारघाट काली मंदिर के सामने बताया गया कि वह  अपने पति से किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हो गया और वह पुलिस के अनुसार  घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी , सूचना पर थाना प्रभारी को0 कटरा, चौकी प्रभारी लालडिग्गी व सहयोगी  मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लिया गया घटना के कुछ समय के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर भी. पहुंच गए. और घटना के बारे मे जानकारी की ,बताया गया कि मृतका की शादी 08 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके 02 बच्चे है, मृतका का मायका ग्राम चतुर्भुजपुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज में है मायके वालो को सूचित किया गया था वे भी आ गये थे अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई