छ:दिन पूर्व.गायब हुए युवक का शव मे मिलने से क्षेत्र में हडकंप

छ:दिन पूर्व.गायब हुए युवक का शव मे मिलने से क्षेत्र में हडकंप


 मीरजापुर अहरौरा थाना क्षेत्र मे  गुम हुआ युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गत छ: दिन पूर्व 17.अप्रैल को थाना अहरौरा के चौकी अहरौरा नगर क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी पच्चीस वर्षिय  दीपक चौहान पुत्र जगदीश चौहान ने अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान वह  घर से कही चला गया तो परिजनों को काफी चिंता हुई और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका पता नही चला तो  बुधवार को स्थानीय थाना अहरौरा मे तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी,थी जिसका परिणाम आज गुरुवार को मिला जिसमें थाना अहरौरा के कपसा पहाड़ी  पर दीपक का मोबाईल व क्षतविक्षत शव मिलने की सुचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा व सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लिया गया पुलिस के अनुसार परिजनों नें उक्त संबंध में आत्महत्या की तहरीर देकर इत्तेफाकिया दर्ज कराया है,तथा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई