बाराबंकी में कबाड़ी के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जला

 


 बाराबंकी, 25 अप्रैल (एएनएस)। यूपी के
बाराबंकी जिले में शहर के सट्टी बाजार में आज सुबह कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई।  देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगी। आसपास के लोग दहशत में चिल्लाने लगे।


शहर के  सट्टी बाजार में पीछे की ओर सकरी गली में मतीन उर्फ गोलू कबाड़ी के थोक कारोबारी ने अपने मकान के नीचे बड़ा सा गोदाम बना रखा था। जिसमें प्लास्टिक के कबाड़ भरे पड़े हुए थे। शनिवार की भोर में अचानक गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही प्लास्टिक के सामान धू-धू करके जलने लगे।


   देखते ही देखते तेज लपटें और काला धुआं पूरे आसमान पर फैल गया। पर मौजूद परिवार चीखने चिल्लाने लगा। आसपास रहने वाले भी अपना अपना घर छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची मगर सकरी गलियों में घर होने के कारण काफी मुश्किलें सामने आई। दमकल की पांच गाड़ियों पर आए कर्मचारियों ने करीब 3 घंटे तक मशक्कत की। इसके बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।