कोरोना वायरस: देश के 24 राज्यों में 519 मरीज, कहां कितने पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस के भारत में अबतक 519 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। इनमें से 43 विदेशी हैं। 40 ठीक हो चुके हैं और 10 की मौत हो चुकी है। किस राज्य में कितने मामले सामने आए जानिए...


  नई दिल्ली
कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी कल पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दीहै। अब तक 519 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 43 विदेशी हैं। 40 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है। अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार लिस्ट...



  • कोरोना के भारत में अबतक 519 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 43 विदेशी है

  • कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं, दूसरे नंबर पर केरल है

  • फिलहाल कोरोना से 35 लोग ठीक हो गए हैं, 10 की हो चुकी है मौत























































































































































































































     राज्यपॉजिटिव केस (भारतीय)पॉजिटिव केस (विदेशी)डिस्चार्जमौत
    1.दिल्ली29162
    2.हरियाणा141411 
    3.केरल8784 
    4.राजस्थान3023 
    5.तेलंगाना25101 
    6.उत्तर प्रदेश32111 
    7.लद्दाख13-- 
    8.तमिलनाडु1321 
    9.जम्मू-कश्मीर4-- 
    10.पंजाब29--1
    11.कर्नाटक37031
    12.महाराष्ट्र863-2
    13.आंध्र प्रदेश8-- 
    14.उत्तराखंड31- 
    15.ओडिशा2-- 
    16.प. बंगाल9--1
    17.छत्तीसगढ़1-- 
    18.गुजरात321-1
    19.पुड्डुचेरी1---
    20.चंडीगढ़7-- 
    21.मध्य प्रदेश7---
    22.हिमाचल प्रदेश3--1
    23.बिहार3--1
    24.मणिपुर1---
      476434010