श्री विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के लिए और 16 भवनों का होगा अधिग्रहण...
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के लिए ललिता घाट से मणिकर्णिका घाट तक और 16 भवनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इन भवनों का अधिग्रहण कॉरिडोर की सुरक्षा को देखते हुए किया जा रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए मंदिर प्रशासन ने ललिता घाट व मणिकर्णिका गली के बीच में स्थित 296 भवनों का अधिग्रहण किया है, जो 50 हजार वर्गमीटर में स्थित है। इसमें मणिकर्णिका गली कॉरिडोर के बाहर है, जबकि ललिता गली कॉरिडोर में है। 16 नए भवन जिन्हें अधिग्रहण किया जाएगा इनमें ज्यादातर भवन ललिता गली में चिह्नित हैं। कॉरिडोर निर्माण के कार्य में पाइलिंग और नींव का काम शुरु हुआ तो भारी मशिनों के चलने के कारण पास के भवनों पर खतरा दिखने लगा है। पिछले दिनों कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सामने मामला आने पर उन्होंने लोगों से बातचीत कर भवन लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में शासन के अधिकारियों ने काफी नजदीक ऊंचे भवन होने से कॉरिडोर की सुरक्षा पर भी खतरा जताया था। मुख्यमंत्री के संकेत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। प्राथमिक सर्वे में 16 भवनों को चिह्नित किया गया है, जिनकी जरुरत कॉरिडोर निर्माण में महसूस हो रही है।
मंदिर सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि कुछ भवन कॉरिडोर के काफी नजदीक आ रहे हैं। इनका सर्वे कराया जा रहा है। जो लोग भवन देने के लिए तैयार होंगे उस संबंध में शासन से बातचीत के बाद रजिस्ट्री कराया जाएगी।