-पत्नी, बेटी की गोली मारकर हत्या


लखीमपुर खीरी :उप्र:, 12 फरवरी (एएनएस)। जिले में फरधन थानाक्षेत्र के बदखेडवा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी ।


अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को देर रात सरोज ने पत्नी आरती :37: और बेटी पूर्णिमा :5: की गोली मारकर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया ।


लाल ने बताया कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बतायी जा रही है । पुलिस महानिरीक्षक :लखनऊ रेंज: एस के भगत ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिये ।


उन्होंने बताया कि आरती के भाई राजन अवस्थी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है ।