एडीएम प्रशासन ने 10 को किया जिला बदर

 


गोरखपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गोरखपुर ने अपने न्यायालय से 10 अभियुक्तों को जिला बदर  किया जिनमे राजकुमार पुत्र महेंद्र निवासी पांडेपार उर्फ डड़वा थाना गोला पिंटू हरिजन पुत्र सुरेश हरिजन निवासी बड़ीहारि थाना सिकरीगंज अंकित यादव उर्फ प्रभात यादव पुत्र इंद्रासन यादव निवासी सहिजना थाना सहजनवा विपिन पुत्र राजू व विनय पुत्र राजू निवासी बधुइया अहिरौली थाना बड़हलगंज तेज नारायण यादव पुत्र धनुषधारी यादव निवासी मैंभरा थाना बड़हलगंज अंगद यादव पुत्र राम लाल यादव निवासी नेवादा महतोपार थाना बड़हलगंज पुरुषोत्तम पुत्र बदलू निवासी जंगल छत्रधारी थाना पिपराईच प्रदीप पांडे पुत्र दीनानाथ निवासी सोनइचा थाना गगहा सुंदर उर्फ श्याम यादव पुत्र नंदू यादव निवासी बिलासपुर थाना उरुवा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संतृप्ति पर एडीएम प्रशासन ने अपने न्यायालय से जिला बदर  करने का निर्देश जारी किया।