दुष्कर्म कर वीडियों वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दुष्कर्म कर वीडियों वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



जौनपुर- जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.02.2020 को उ0नि0 रामजी सैनी मय हमराह हे0का0 राजेश सिंह व का0 विपिन यादव के साथ हमराह लेकर देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0- 48/20 धारा 342/376/506 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट व 67 आई0टी0 एक्ट में बलात्कार कर वीडियों वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त कन्हैयालाल यादव पुत्र हरी यादव उर्फ पहलवान निवासी रामदासपुर नेवादा थाना- लाइन बाजार, जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कही जाने की फिराक में है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर उ0नि0 रामजी सैनी मय टीम के साथ दबिश देकर वांछित अभियुक्त कन्हैयालाल यादव पुत्र हरी यादव उर्फ पहलवान नि0 रामदासपुर नेवादा थाना- लाइन बाजार, जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- कन्हैयालाल यादव पुत्र हरी यादव उर्फ पहलवान नि0 रामदासपुर नेवादा थाना- लाइन  बाजार, जौनपुर।
*गिरफ्तारी टीमः-*
1- उ0नि0 रामजी सैनी प्रभारी थाना लाइन बाजार, जौनपुर । 
2- हे0का0 राजेश सिंह थाना लाइन बाजार, जौनपुर । 
 3- का0 विपिन यादव थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।