अलग अलग होती है हर तिराहे और चौराहे की समस्या : डीआईजी

अलग अलग होती है हर तिराहे और चौराहे की समस्या : डीआईजी


जाम की समस्या को समझने निकले डीआईजी ने एसपी ट्रैफिक को दिए कई निर्देश


गोरखपुर। यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनाती के बाद गोरखपुर में डीआईजी का पद पर संभाल रहे राजेश मोदक शाम के समय शहर की यातायात व्यवस्था देखने के लिए शहर की सड़कों पर निकले । डीआईजी द्वारा एसपी यातायात के साथ कालीमंदिर चौराहे पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीआईजी राजेश मोदक ने एसपी ट्रैफिक और टीएसआई अख्तियार अंसारी से शहर में लगने वाले वाले जाम को लेकर चर्चा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद डीआईजी राजेश मोदक ने कहा कि मैंने सोचा कि पहले देखा जाए कि यातायात की समस्या का निदान कैसे निकल सकता है । पहले समस्या को समझना बहुत जरूरी है इसलिए मैंने एसपी ट्रैफिक के साथ उन चौराहों और तिराहों को देखा जहां समस्याएं हैं । हम पहले यह देख ले कि उसकी पोजीशन क्या है । क्योंकि हर चौराहे और हर तिराहे की पोजीशन अलग होती है और वहां की समस्या अलग होती है जिसको समझना बहुत जरूरी है