महादेवा महोत्सव की तैयारियों में सुस्ती



*बाराबंकी ब्यूरो चीफ नवीन  सिंह*


*महादेवा(बाराबंकी*:-
 महादेवा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन की ओर से मौखिक तैयारियां भले ही शुरू कर दी गई हो लेकिन अभी तक मंच की साजोसज्जा का कार्य शुरू नहीं हो सका है। महोत्सव के मंच पर भगवान शिव के विभिन्न रूपों को ऊकेरा जाता है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी खामियों  को एक दिन के अंदर पूरा करने की बात कह रहे हैं। महादेवा महोत्सव 3 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। इसकी सफलता के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। महोत्सव की रणनीति तैयार करने के लिए अभी तक कई दौर में अफसरों की माथापच्ची हो चुकी है। महोत्सव के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही स्थानीय कलाकार को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा। महोत्सव में जिले के साथ ही अन्य जनपदों की पहचान के रूप में विकसित उत्पादों का प्रदर्शन होगा। साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी के लिए भी स्थान मुहैया कराया जाएगा। प्रशासन का यह प्रयास है कि महोत्सव के दौरान मनोरंजनऔर संगोष्ठियों के साथ ही पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक विरासत का भी बेहतर प्रदर्शन हो।