विवेचना निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 8 उपनिरीक्षक पुलिस लाइन से सम्बद्ध


 *दिनांक – 07.12.2019** 


पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा जनपद में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा की गयी तो पाया गया कि निम्नलिखित विवेचकगणों के पास काफी संख्या में विवेचना लम्बित है। निम्नलिखित विवेचकों द्वारा विवेचना में बरती जा रही लापारवाही पर कडी कार्यवाही करते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन्स सम्बद्ध किया गया तथा निर्देशित किया गया कि लम्बित विवचनाओं का निस्तारण तक यह पुलिस लाइन में बने रहेंगें त्वरित गति से विवेचनाओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगें तथा इस दौरान पुलिस लाइन की परेड व अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होंगें ।
1. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार दूबे थाना कोतवाली ।
2. उ0नि0 श्री इसरार अहमद खाँ थाना लाइनबाजार 
3. उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह थान जफराबाद 
4. उ0नि0 श्री अटल बिहारी मिश्रा थाना सिकरारा  
5. उ0नि0 श्री लव कुमार शुक्ला थाना शाहगंज   
6. उ0नि0 श्री संत राम यादव थाना खुटहन 
7. उ0नि0 श्री रामविलास थाना सरपहाँ  
8. उ0नि0 श्री चन्द्रमा पासवान थाना पवारा