*वाराणसी*
वाराणसी के गोलगड्डा चौराहे पर मिनी ट्रक व ई रिक्शा में टक्कर हो गई जिसमें ई रिक्शा चालक दिलशाद (30) समेत एक ही परिवार के नेहा (40),पूजा (32), नैना देवी(45), अभिषेक (10), रितिक (12), शुभम (8), घायल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक सभी लोग सारनाथ से पड़ाव सुजाबाद में आयोजित प्रतिभोज में शामिल होने जा रहे थे।
*इम्तियाज सीनियर रिपोर्टर मानवाधिकार मीडिया वाराणसी*