वाराणसी: मालवीय पुल का संपर्क मार्ग बंद

*वाराणसी: मालवीय पुल का संपर्क मार्ग बंद*
 
*हजारो लोगो को दो किलो मीटर अतिरिक्त  लगाना होगा चक्कर*
 
वाराणसी। शुक्रवार काशी स्टेशन के बगल से जाने वाले पैदल मार्ग को अचानक जिला प्रशासन के फरमान से बंद कर दिया गया। वही रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा पूछे जाने पर एैसी किसी सूचना से इनकार किया।
   बताया की जिला प्रशासन की अनुमति से रेलवे आईडब्लू ने वह रास्ता बंद किया है। अभी तक यही जानकारी मिली है। 
 वही क्षेत्रीय नागरिको सहित उधर से गुजरने वाले नागरिको मे रोष व्याप्त है। की अचानक रास्ता बंद कर देने से    इस पथ से हजारो लोग जो आते जाते है। आखिर रेलवे पुल का यह मार्ग बंद कर देने से उनको दो तीन किलो मीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा  बिना रेल अधिकारी के अनुमति क़े कैसे बंद हो गया।