उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद धरने पर बैठे अखिलेश यादव


लखनऊ, सात दिसंबर (एएनएस) उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने शनिवार को धरने पर बैठ गए।


अखिलेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्नाव घटना के विरोध में जमीन पर बैठ कर धरना दे रहे हैं।


गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।


आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को विमान से लखनऊ से दिल्ली ले जाया गया था और वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई।