लखनऊ
सांडो की नसबंदी के लिए अभियान चलायेगी सरकार ।
सरकार सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांडो की नसबंदी अभियान सुरू करने जा रही है ।
प्रदेश के सभी जिलों में सड़क पर घूमने वाले सांडो की गड़ना के लिए जिम्मा प्रमुख सचिव पशुपालन को दिया गया ।
अध्ययन के अनुसार सड़क पर घूम रहे सांड और गायों से जन्म ले रहे बछड़े - बछिया नस्ल में गिरावट को देखते हुवे कदम
गोवंश की संख्या भी बेतहासा से दुर्घटना का शिकार हो रही जनता ।
नगर निगम लखनऊ कान्हा उपवन में पल रहे 1 हजार बछड़ो का बन्धियाकरण होगा
जिसका उपयोग आगे चलकर उपवन की खेती में किया जायेगा
गोवंश की संख्या रोकने की तैयारी नस्ल में भी होगा सुधार ।