बेसिक शिक्षा परिषद अप्रैल में ही किताब और यूनिफॉर्म का करेगा वितरण

लखनऊ


बेसिक शिक्षा परिषद अप्रैल में ही किताब और यूनिफॉर्म का करेगा वितरण।


शैक्षिक सत्र 2020-21 में अप्रैल में निःशुल्क किताबें और यूनिफॉर्म वितरण का दावा।


 स्कूलों में किताबें वितरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू।


यूनिफॉर्म, जूते- मोजे और बैग के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा।


 नए शैक्षिक सत्र के एक करोड़ 60 लाख विद्यार्थियों को वितरित होंगीं किताबे और यूनिफॉर्म।


किताबे, यूनिफॉर्म में विलंब से किरकिरी झेल चुका विभाग अब पहले ही कर रहा तैयारी।


 यूनिफॉर्म के लिए 900 करोड़, जूते-मोजे के लिए 250 करोड़ और बैग के लिए 200 करोड़ का भेजा प्रस्ताव।


 अगले शैक्षिक सत्र के लिए जुलाई-अगस्त में ही स्वेटर विरतण की है योजना।


 बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश।