_थानों में तैनात होमगार्डो के भुगतान की जांच अंतिम चरण में

लखनऊ_*


  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होमगार्डो के फर्जी भुगतान और नोयडा में दस्तावेज जलाये जाने की जांच अंतिम चरण में है । लखनऊ और नोयडा पुलिस सभी थानों में तैनात होमगार्डो के मस्टररोल की पड़तामुखी है। पुलिस ने साफ स्पष्ट नही किया है, लेकिन जांच में फर्जीवाड़े की बात सामने आई है।पुलिस जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर इस फर्जीवाड़े में गिरफ्तर अधिकारी व कर्मचारियों से दोबारा पूछताछ के रिमांड पर लेने जा रही है।


   फर्जीवाड़े में मुख्यालय के अधिकारियों की संलिप्तता के बाद पुलिस सतर्क हो गई । मुख्यालय में हड़कम मचा हुआ।_