प्रतापगढ़/पट्टी/ढकवा बाजार। लखनऊ वाराणसी राजमार्ग 56 पर ढकवा बाजार के करीब पूरा गांव के पास शनिवार की दोपहर लखनऊ डिपो की बस अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक के तमाम कोशिशों के बावजूद बस नहीं रुकी और पेड़ से टकरा गई। उधर तेज आवाज व लोगों की चीख पुकार सुन कर आस पास के लोग घटना स्थल पर भागते हुए पहुंचे। लोगों ने बस में सवार घायल यात्रियों को सुरक्षित निकालने की पहल शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी। मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मौजूद प्राइवेट वाहनों से निजी अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। मौके पर चालक राम सजीवन बस छोड़कर फरार हो गया। लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सरकारी के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा :
रोडवेज बस सभी यात्रियों को लखनऊ मेले लेकर जा रही थी। बस के यात्रियों का कहना था कि सबकुछ ठीक चल रहा था, मगर ढकवा बाजार के पास पहुंचते ही अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई।
यात्रियों ने बताया कि जब हादसा हुआ उस समय क्षेत्रीय लोगों ने हमारी जान बचाई। बड़ी संख्या में ये लोग भागते हुए बस के पास आए और फटाफट यात्रियों को बस के बाहर निकाला। साथ ही अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाने लगे। कुल मिलाकर उनकी तत्परता के कारण काफी लोगों को बचाया जा सका। वहीं आसपास के यात्रियों का कहना है राष्ट्रीय मार्ग में हुए गड्ढे की वजह से हादसा हुआ हादसा इतना दर्दनाक था गनीमत रही कि बहुत बड़ा हादसा टल गया। *दुर्घटना में घायल* (1)जौनपुर निवासी रिंकी सिंह (45)(2)संग्रामगढ़ निवासी अनिल कुमार(50) (3)जौनपुर जनपद के नदियाव निवासी मुन्ना पाठक(50 )उनका बेटा (4)युवराज पाठक( 4 ) (5)आंचल (7) (6)अनन्या( 6) व (7)पत्नी सुमन पाठक को गंभीर चोटे आई ।(8)गौरामाफी निवासी आशियाना बानो (35) व (9) उनकी बेटी जोया (4) का सर फट गया। लखनऊ निवासी शिमला शर्मा गंभीर चोटें आई जिसका ढकवा बाजार के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। *अफरातफरी में बस में छूटा सामान* अफरातफरी में बस में दो बैंग छुट्टी हुई थी जिसे उपस्थित लोगों ने वहीं स्थित एक बढ़ई के मकान में रखवा दिया।