जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों के साथ बैंक सुरक्षा सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक सुरक्षा सम्बन्ध में सभी बैंक के गेट पर तीन दिशा में सीसीटीवी कैमरा लगाये, बैक मित्र पैसे को असुरक्षित तरीके से लेकर चलते है उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे। सभी बैंको तथा एटीएम पर पर्याप्त मात्रा में सशस्त्र गार्ड रहे। उन्होंने एलडीएम से पुछा कि अब किस-किस बैंक में एवं एटीएम में गार्ड की व्यवस्था है इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी उपलब्ध कराये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक मैनेजर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बैंक में आने जाने वालो की मानीटरिंग करें। सभी बैंक में अलार्म सिस्टम लगा होना चाहिए। एटीएम में पैसे डालने के लिए जाने वाली कैश वैन में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड होने चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रामप्रकाश, एलडीएम उदय नारायण तथा विभिन्न बैंको के बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक सुरक्षा सम्बन्धी बैठक सम्पन्न