कैंट पुलिस के हेड कांस्टेबल मनोज सिंह और कांस्टेबल मिथिलेश कुमार ने इमानदारी का दीया बड़ा मिसाल

गोरखपुर ।लोगों के दिमाग में पुलिस के प्रति हमेशा निगेटिव सोच रहती है।  लेकिन गोरखपुर की पुलिस की एक अलग ही छवि देखने को मिली जिसे आप सुनकर विश्वास नहीं कर पाएंगे हो और पुलिस पर आपका विश्वास और बढ़ जाएगा 
 ऐसा ही एक नजारा शास्त्री चौक पर  देखने को मिला रेनू अग्रवाल पति गजेंद्र अग्रवाल जोकि कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट की निवासी गीता प्रेस से शादी के सामान और गहने खरीद कर अपने घर वापस कूड़ाघाट जा रही थी और उनका बैग गलती से भूल वस शास्त्री चौक पर छूट गया जिसमें लाखों के गहने और कपड़े रखे हुए थे। कैंट थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट चौकी पर तैनात जिनकी ड्यूटी शास्त्री चौक पर लगी हुई थी ।


   हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह कांस्टेबल मिथिलेश कुमार द्वार महिला का छूटा हुआ बैग उन्हें सुपुर्द किया गया जो किं अपने आप मे एक बड़ा मिसाल है। महिला को उसका  बैग वापस  मिलने पर  उसके चेहरे पर जो खुशी थी उसका एक अलग ही नजारा था और महिला ने हेड उमेश कुमार सिंह और कांस्टेबल मिथिलेश राय को बहुत-बहुत धन्यवाद दीया।