जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सरौना गांव में शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे बारातियो से भरी कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते कार खाई में पलट गई। इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गए।
सभी को मड़ियाहूं स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वाराणसी से बरसठी थाना के तेजगढ़ गांव में बारात आयी थी इस बारात में शामिल होने के बाद चार पहिया वाहन से बाराती लौट रहे थे अचानक सरौना गांव में बारातियो से भरी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। उसमें सवार जनक पटेल, मुकेश, शिवलाल, बाबू वाराणसी के थाना लंका छित्तूपुर भगवानपुर निवासी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ड्राइवर मनोज बाल बाल बच गए।
सूचना पर पहुंची रामपुर एवं मड़ियाहू की पुलिस ने चारों लोगों को मड़ियाहूं सीएचसी पहुंचाया। जहां बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन हल्की चोटे होने के कारण सभी बनारस चले गए।
जौनपुर: ट्रक से टक्कर के बाद कार खाई में पलटी,चार बाराती घायल