जौनपुर में भूसा लदी ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत,2 की मौत, 3 घायल*


     जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भूसा लदी डीसीएम ट्रक से बोलेरो की हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
    मौके पर डीसीएम असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई।
 डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
       रात में मजडीहा गांव के समीप एक डीसीएम गुजर रही थी। इसी बीच एक बोलेरो पहुंची और पीछे से डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
    सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां श्रवण कुमार बिंद (22) निवासी चकमारूपुर (मनेछा) खेतासराय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बहादुर (60), चमेला (50), संदीप (18), नीरज (20), विशाल (19) को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफ़र कर दिया।
    जिला चिकित्सालय जाते समय रास्ते में बहादुर (60) निवासी चकमारूपुर (मनेछा) खेतासराय की मौत हो गई। घटना के दौरान डीसीएम असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। मौके से वाहन चालक भाग निकला।
    पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलने पर दोनों मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया।