बदमाशों ने एसटीएफ व पुलिस टीम पर की फायरिंग
एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल
घायल बदमाश की पहचान मेहर गनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी पुत्र पीर बख्श निवासी छोटी जूलाहटी थाना राठ जनपद हमीरपुर के के रूप हुई
महरगनी वर्ष 2008 में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र द्वारा घोषित किया गया था ₹50000 का पुरस्कार
वर्ष 2005 में थाना मुट्ठीगंज इलाहाबाद की पुलिस अभिरक्षा से भी कर चुका है भागने का प्रयास
थाना मुट्ठीगंज के पुलिसकर्मियों पर किया था जानलेवा हमला
मैहरगनी द्वारा वर्ष 2005 में एक बच्चे की थी निर्मम हत्या
न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास से भी किया जा चुका है दोष सिद्ध