गौतमबुद्धनगर में एसटीएफ टीम व थाना सेक्टर 24 पुलिस की  बदमाशों से हुई मुठभेड़*

 


बदमाशों ने एसटीएफ व पुलिस टीम पर की फायरिंग


एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल


घायल बदमाश की पहचान मेहर गनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी पुत्र पीर बख्श निवासी छोटी जूलाहटी थाना राठ जनपद हमीरपुर के के रूप हुई


महरगनी वर्ष 2008 में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र द्वारा घोषित किया गया था ₹50000 का पुरस्कार


वर्ष 2005 में थाना मुट्ठीगंज इलाहाबाद की पुलिस अभिरक्षा से भी कर चुका है भागने का प्रयास


 थाना मुट्ठीगंज  के पुलिसकर्मियों पर किया था जानलेवा हमला


मैहरगनी द्वारा वर्ष 2005 में एक बच्चे  की थी निर्मम हत्या


 न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास से भी किया जा चुका है दोष सिद्ध