CM योगी बोले, '500 वर्ष पुराने अयोध्या विवाद को SC ने महज 45 मिनट में किया खत्म'

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती के दौरे पर गए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि 500 साल पुराने अयोध्या के रामजन्मभूमि विवाद का 45 मिनट में निर्णय देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आभारी है. सुप्रीम कोर्ट ने इतने बड़े विवाद को मात्र 45 मिनट में खत्म कर दिया. सीएम योगी ने कहा कि यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की शक्ति को दर्शाता है. वहीं, इससे पहले चार सौ करोड़ से बनी मुंडेरवा चीनी मिल का योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना के बाद नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया. साथ ही 100 करोड़ की 100 परियोजनाओं का अनावरण किया.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की ही ताकत है, जो 500 वर्ष पुराने रामजन्मभूमि विवाद का 45 मिनट में निपटारा कर दिया.