स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए DIG ने दिए निर्देश

 
मिर्जापुर । मंडल मुख्यालय सहित तीनो जनपदों में अयोध्या फैसले से संभावित अप्रिय घटनाएं न होने तथा बारावफात के राजी-खुशी सम्पन्न हो जाने से हर्षित DIG श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने इसके लिए मंडल के सम्भ्रांत लोगों को बधाई देते दी तथा आश्वस्त किया कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व एवं गुरुनानक जयंती पर्व भी सकुशल सम्पन्न होगा ।
    प्रदेश के DGP के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए DIG श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा घाटों तथा अन्य नदियों पर स्नान निर्विघ्न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस जिसमें महिला पुलिस भी शामिल हैं, की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं ।


वस्त्र बदलने की व्यवस्था जरूरी
---
DIG श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी स्नान वाले घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिग रूम बनाने की व्यवस्था रहेगी । उन्होंने कहा कि प्रातःकाल 4 बजे से स्नान होने के कारण तीनों जनपदों कर जिलाधिकारी से मिलकर विद्युत कटौती सुबह न किए जाने का अनुरोध किया गया है ।
    DIG श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सारी व्यवस्था पर वे कड़ी नजर रखेंगे । 


विंध्याचल में विशेष व्यवस्था का अनुरोध
---
कार्तिक पूर्णिमा पर मां विन्ध्यवासिनी धाम में भारी भीड़ की संभावना देखते हुए DIG से अनुरोध किया गया कि वाहनों के मंदिर क्षेत्र के पहले ही खड़ा कराया जाए ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाएं । DIG ने कहा कि वे इस पर जनपद पुलिस को निर्देश देंगे कि ऐसी व्यवस्था हो, ताकि दर्शन में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो ।
-सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।


DGP के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते DIG श्री पीयूष श्रीवास्तव