मेरठ. दीपावली (Deepawali) के आस पास सिद्धियां प्राप्त करने के लिए तांत्रिक (Sorcerer) कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते है. दैवीय शक्तियों और काली सिद्धियों को हर कीमत पर हासिल करने के लिए तांत्रिक अपनी जान भी दाव पर लगा देते है. मेरठ (Meerut) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां सरूरपुर क्षेत्र में एक तांत्रिक ने सिद्धि प्राप्त करने के लिए अपनी गर्दन मिट्टी में दबा ली. इसके कुछ ही देर बाद युवक की हालत खराब हो गई और उसका दम घुटने लगा. लेकिन जान जाने का खौफ भी उसे अपनी साधना से अलग नहीं कर सका....