केंदीय मंत्री सांसद  स्मृति ईरानी 20 और 22 अक्टूबर को अमेठी के दौरे रहेगी 22 अक्टूबर को  स्मृति के साथ राज्यपाल आनंदी वेन भी मौजूद रहेगी

अमेठी 19 अक्टूबर 2019 केंदीय मंत्री सांसद  स्मृति ईरानी 20 और 22 अक्टूबर को अमेठी के दौरे रहेगी 22 अक्टूबर को  स्मृति के साथ राज्यपाल आनंदी वेन भी मौजूद रहेगी।


भाजपा के जिला मीडिया  प्रभारी गोविंद सिंह चौहान  ने बताया कि 20 अक्टूबर को  स्मृति ईरानी  अमेठी मे गांधी संदेश यात्रा मे शामिल होगी जब कि 22 अक्टूबर को यूपी की राज्यपाल आनंदी वेन के साथ  अमेठी के दौरे पर रहेगी 


गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि 22 अक्टूबर को राज्यपाल के साथ  स्मृति ईरानी अमेठी जिला अस्पताल का उदघाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेगी उसके वापस चली जायेगी।


अमेठी मे महात्मा गांधी संकल्प पद यात्रा के जरिये भाजपा के लोग  गांव गांव का भ्रमण कर गांधी जी के विचारो को रखने के साथ ही मोदी और योगी सरकार की योजनाए जनता के बीच गिना रहे है अमेठी मे इस पद यात्रा की अगुवाई भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी कर रहे है स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को इस पद यात्रा मे शामिल होगी


गोविंद सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर को  स्मृति अमेठी के जगदीशपुर मे यात्रा मे भाग लेने के बाद वापस दिल्ली चली जायेगी।