वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर महाविद्यालय प्रबंधक एवं रुदौली ब्लॉक प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 


भेलसर(अयोध्या)वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे भारत ही नहीं पूरे विश्व में मनाया गया।इस अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयों का जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है। वर्ल्ड फार्मेसिस्ट डे पर अयोध्या जिले के लोहटी सरैया ग्राम में स्थित बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रबंधक एवं रुदौली ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर की।



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय सिंह ने अपने वक्तव्य में इंटरनेशनल फामासुटिकल फेडरेशन द्वारा निर्धारित थीम"सेफ एंड इफेक्टिव मेडिसिन फॉर ऑल"पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि एक फार्मेसिस्ट दवा के प्रभाव एवं दुष्प्रभाव को भली प्रकार समझता है।उन्होंने फार्मेसी के एथिक्स को अपनाने के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई।महाविद्यालय प्रबंधक शिल्पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारा लक्ष्य है।


    उन्होंने छात्र-छात्राओं से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि बाबूराम चंद्र कॉलेज आफ फार्मेसी में अध्ययन के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है एवं बाहरी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है।इस अवसर पर प्रबंधक शिल्पी सिंह,प्राचार्य संजय सिंह,डॉ0 भारती सिंह व डॉ0 स्वाति मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का भी निरीक्षण किया।


    महाविद्यालय में रंगोली पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं क्विज कंपटीशन में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान राम सागर यादव,कमलेश यादव,सत्येंद्र सिंह,गंगाराम चौहान,अरविंद सिंह,डॉक्टर भारती सिंह,डॉ0 ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह,डॉक्टर स्वाति4 मिश्रा एवं विश्वनाथ सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।