बांदा (उप्र), 31 अगस्त । बांदा शहर में केन नदी पुल के पास रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों से दो अज्ञात युवतियों के क्षत-विक्षत शव बरामद किये गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति की सूचना पर बांदा थाना पुलिस ने केन नदी पुल के पास रेलवे पटरी के किनारे की झाड़ियों से दो युवतियों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए जिनकी आयु 25 से 28 वर्ष के बीच है।
पाल ने बताया कि शव दो या तीन दिन पुराने लग रहे हैं। उनकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गणेश साहा और अपर जिलाधिकारी सन्तोष बहादुर सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को ही मटौंध थाने की पुलिस ने खैरादा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पटरी से 36 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया। उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच आरंभ कर दी गयी है।