पंखे के कारखाने में कार्य करने के दौरान युवक को लगा करंट, मौत रखाने का मालिक फरार, परिवार में पसरा मातम

 


*वाराणसी*-सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौहान बस्ती में रहने वाले जयंहिंद 21 वर्ष नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जयहिंद मूल रूप से चोलापुर के काकल्पुर गाव का रहने वाला था। परंतु वह सारनाथ के चौहान बस्ती में अपने नानी दुर्गावती के यहां रहकर सारनाथ के तड़िया में पंखे के कारखाने में काम किया करता था।परिजनों के मुताबिक मृतक जयहिंद रोज़ 9 बजे काम करने जाया करता था। परंतु करखने के मालिक शिवगोविंद मौर्य ने आज प्रातः 5:00 बजे ही जयहिंद को  कारखाने में काम करने बुला लिया था।जहा आज काम करने के दौरान जयहिंद को करंट का झटका लगा झटका लगने से जयहिंद फौरन ही जमीन पर गिर गया। जिसे देख करखाने में काम करने वाले कारीगर और मालिक  ने आनन-फानन में दीनदयाल चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कारीगर और मालिक फरार हो गए।किसी तरह से परिजनों को इसकी सूचना मिली परिजन दिन दयाल अस्पताल पहुंचे।


*युवक के शव को दिन दयाल अस्पताल के शवदाह ग्रह रखा गया है*


जयहिंद की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार एक वर्ष पूर्व जयहिंद का शादी काकलपुर गाव में रहने वाली पूनम देवी के साथ हुई थी।युवक के शव को दीनदयाल अस्पताल के शवदाह ग्रह में रखा गया है। सूचना के बाद भी अभी तक सारनाथ की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। लोगों को पुलिस का इंतजार है। पुलिस के आते ही शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।