लखनऊ: सूडा निदेशक की पत्नी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से हुई मौत


       राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट के विकल्पखंड स्थित सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह (SUDA Director Umesh Pratap Singh) की पत्नी अनीता (42) की रविवार को घर में संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई।
 गोली उनके सीने से आर-पार हो गई थी। घरवाले मौत को आत्महत्या बता रहे थे।
 वहीं पुलिस (Police) मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जाच कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसे सूचना दो घंटे देर से मिली। मामले में पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां साफ होंगी।
    सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के मुताबिक घटना दोपहर ढाई बजे के करीब की है. उस वक्त घर में उमेश प्रताप सिंह, बीटा आशुतोष सिंह, नौकर तुलसीराम व विकास नीचे के फ्लोर पर थे. आशुतोष का एक दोस्त भी घर पर मौजूद था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को देर से देने, मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनीता की मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए जांच की जा रही है।