राजश्व कार्यो की समीक्षा बैठक16सितंबर को

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में 16 सितम्बर 2019 को सायंकाल 06 बजे से राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।  
  --------
जौनपुर 
        मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 11 सितम्बर 2019 से 27 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगाठ पर समस्त जनपद को सम्पूर्ण खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा । मा. प्रधानमंत्री सम्पूर्ण भारत को ओडीएफ घोषित करेंगे। 
   उन्होने कहा कि 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक प्लास्टिक अपशिष्ट श्रमदान के रूप में मनाया जायेगा जिसके तहत प्लास्टिक नगण्य प्रयोग, संग्रहीकरण प्रबंधन जागरूकता अभियान, प्लास्टिक मुक्त जनआंन्दोलन किया जायेगा, प्लास्टिक एकत्रीकरण,परिवहन व पुनर्चक्रण को विक्रय जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे। स्वच्छ भारत दिवस 02 अक्टूबर 2019 को मनाया जायेगा । जिसके तहत स्वच्छता के स्थिरता एवं सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं यूनिवर्सल सैनीटेशन कवरेज, सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में शपथ समारोह एवं स्कूलों में अभियान चलाया जायेगा। 03 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2019 तक प्लास्टिक का प्रभावी निष्पादन कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसके अन्र्तगत संग्रहीत प्लास्टिक को रिसाइकल कराने की व्यवस्था, सीमेन्ट,थर्मल प्लांट सड़क निर्माण जैसे कार्यक्रम एवं स्वच्छता ही सेवा जन संचार अभियान  के तहत दीवार लेखन स्लोगन लेखन रैली निबन्ध भाषण आदि के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा।