जौनपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या -01, आबकारी अधि0 -03, NDPS ACT-01,पशु क्रूरता-02 सहित कुल 09 अभियुक्तों को किया गयागिरफ्तार

जौनपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या -01आबकारी अधि0 -03, NDPS ACT-01,पशु क्रूरता-02 सहित कुल 09 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है।


थाना केराकत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 361/2019 धारा 323/498a/304B  आईपीसी और 3/4 डीपी           एक्ट के वारंटी अभियुक्त बसन्त वर्मा पुत्र गुलाब वर्मा निवासी बलईपुर थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ➡थाना खेतासराय पुलिस द्वारा मु0नं0-1139/2019 धारा 452/323/325/504/506 भादवि वारंटी अभियुक्त  राजेन्द्र पुत्र बेचन निवासी मानीकला थाना खेतासराय जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया।


थाना खेतासराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-224/19 धारा 419,420,467,468 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्ता 1.      फूलदेई उर्फ झबरी पत्नी दलसिंगार निवासी जमीन रूधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।


थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त  राजदेव उर्फ गब्बर पुत्र स्व0 शंकर लाल निवासी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर को 1कि0लो0 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस सम्बन्ध थाना कोतवाली पर 8/20 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।


 ➡थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. बाबू पुत्र बुद्धु निवासी तारापुर कालोनी व 2. जुम्मन पुत्र लाल निवासी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर के कब्जे से 5-5 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 


थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त बृजभान उर्फ कन्नू सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी छताई कला थाना शाहगंज जौनपुर को 30 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।


थाना बरसठी पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. शैलेश कुमार पुत्र राम लोलारक व विजय कुमार मिश्रा पुत्र रामनाथ मिश्रा निवासी परियत थाना बरसठी जौनपुर को गोकशी के लिये ले जा रहे दो देशी गाय के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बरसठी पर मु0अ0सं0 208/2019 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।