*चलेगा वसूली अभियान*
जौनपुर। अब सप्ताह में दो दिन मेगा अभियान चलाकर बिजली का बकाया वसूलने का कार्य शीघ्र किया जाएगा। इस अभियान के तहत 10 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों से बकाया वसूला जाएगा। इसके तहत जिले में दो लाख 36 हजार उपभोक्ताओं के यहां कुल 832 करोड़ रुपया बिजली का बकाया है। इसके लिए तैयारी भी बिजली विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। उसके द्वारा शीघ्र ही उक्त अभियान चलाकर बकाया धनराशि वसूला जाएगा।
बिजली का बकाया वसूलने के लिए सरकार द्वारा नये सिरे से कवायद की गई है। जिसके तहत सप्ताह में दो दिन व्यापाक अभियान चलाकर 10 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों से बकाया वसूलने का निर्देश बिजली विभाग को दिया। सरकार द्वारा यह कवायद पौसा देने के बाद प्रदेश को बिजली मिलने औँर लोगों को शेड्यूल के अनुसार बिजली देने के मद्देनजर की गई है। शासन का निर्देश आने के बाद बिजली विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर दी गई है। बता दें कि जिले में कुल पांच लाख 92 हजार बिजली उपभोक्ता है। जिसमें 10 हजार से उपर के दो लाख 36 हजार बकाएदार है। जिनके यहां 832 करोड़ रुपया बिजली का बकाया है।
बिजली बकाए का 832 करोड़ वसूलना टेढ़ी खीर*