*अंबेडकरनगर: बैंक लूट के बाद बदमाशों ने एटीएम उखाड़ा
पकड़ जाने से भय से सड़क पर फेंक भाग निकले
अंबेडकरनगर के टांडा में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड के पांचवें दिन बदमाशों ने जिला मुख्यालय पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। बदमाशों ने अकबरपुर कोतवाली के निकट से आधी रात के बाद बैंक के एटीएम को उखाड़ा और एक वाहन पर लेकर फरार होने लगे।
इसी बीच पुलिस की एक गश्ती टीम के आ जाने पर पकड़े जाने के भय से बदमाशों ने एसपी ऑफिस के बगल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग पर पूरी मशीन को फेंककर भाग निकले।
रात में ही मौके पर पहुंचे अफसरों ने जिले में सघन कांबिंग शुरू कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। बैंक अधिकारियों के अनुसार रकम पूरी तरह सुरक्षित है। दरअसल, अकबरपुर कोतवाली के निकट पटेलनगर तिराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने शनिवार आधी रात करीब एक बजे उखाड़ दिया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
बैंक लूट के बाद बदमाशों ने एटीएम उखाड़ा पकड़ जाने से भय से सड़क पर फेंक भाग निकले