अवैध कब्जे से जल निकासी जाम,संजय गांधी अस्पताल परिसर लतालाब मे हुआ तबदील

 


अमेठी 27 सितंबर 2019 मुंशीगंज के दूकानदारो के अबैध कव्जे के चलते संजय गांधी अस्पताल मे पानी निकासी की गंभीर  समस्या खडी हो गयी है


संजय गांधी अस्पताल के  प्रबंधक बी एन त्रिपाठी ने बताया कि 2003 में  सोनिया गाँधी की सांसद निधी से पी डव्लू डी द्वारा पच्चीस लाख रुपये खर्च कर अस्पताल से राष्ट्रीय मार्ग तक नाला बनवाया गया था। जिससे मुंशीगंज अमेठी रोड पर स्थिति दुकानों मकानों सहित अस्पताल का पानी बाहर निकल जाता था।


श्री त्रिपाठी ने बताया कि दुकानदारों ने उक्त नाला पाट कर कब्जा कर 
लिया है जिस कारण मुंशीगंज अमेठी मार्ग जलभराव के कारण कभी भी जाम हो सकता है अस्पताल भी जलभराव के कारण किसी भी समय बंद हो सकता है। 


श्री त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में प्रशासन से कई बार नाले का इन्क्रोचमेंट हटाने की मांग पत्र लिखकर की जा चुकी है फर कोई  कार्यवाही न होने से अस्पताल के सामने पानी निकासी की समस्या खडी हो गयी है


श्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी  प्रशांत शर्मा से जनहित मे नाले से अबैध कब्जा हटवाने व पानी निकासी कराये जाने की मांग की ह