जाैनपुर। वाराणसी रेल मार्ग पर त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर करीब 20 पशुओं की मौत हो गई। लाेग बताते हैं कि हादसे के दाैरान ट्रेन और उसके इंजन में तमाम पशुओं का शव फंस गया था, यह तो संजोग अच्छा था कि ट्रेन पलटने से बच गई, अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
इतना ही नहीं पशुआें के शवाें काे दफनाने के लिए खाेदे जा रहे गड्ढे के दाैरान केबिल कटने से सिग्नल भी खराब हो गया। सिग्नल खराब होने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
जलालगंज रेलवे स्ट्रेशन पर महामना एक्सप्रेस काे करीब एक घंटे खड़ी किया गया। हालांकि अब ट्रेनाें काे क्लेम्पिंग और मेमो के सहारे संचालित किया जा रहा है।
पलटने से बच गई ट्रेन।
यह घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे वाराणसी-जफराबाद रेल प्रखंड पर त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन के पास हुई है। ट्रेन और उसके इंजन में तमाम पशुओं का शव फंस गया था, यह तो संजोग अच्छा था कि ट्रेन पलटने से बच गयी।
अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था। वहीं रात में ही घटना की जानकारी होते ही रेलवे और पुलिस विभाग मे खलबली मच गयी। गाेदिया एक्सप्रेस से हुआ हादसा।
ट्रेन से कट कर 20 पशुओं की मौत, कई पशु घायल