टिकटाॅक वीडियाे बनाने के चक्कर में 4 ने पुल से नदी में लगाई छलांग; 3 डूबे, 2 के शव बरामद

 


मुजफ्फरपुर. टिकटाॅक वीडियाे बनाने के फेर में अहियापुर संगमघाट रेल पुल से चार छात्राें ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। तीन डूब गए। एक छात्र आकाश किसी तरह बाहर निकला। दाे छात्राें प्रिंस और पीयूष के शव एसडीआरएफ ने बाहर निकाले। तीसरे आयुष्मान की तलाश जारी है।  पिछले सप्ताह हाजीपुर में एक छात्र ट्रेन के साथ टिकटाॅक वीडियाे बनाने के दाैरान ट्रैक पर ही कट गया था।


स्कूल जाने हेतु घर से निकले चार छात्र स्कूल जाने के बदले रास्ते मे अहियापुर थानान्तर्गत स्थित संगमघाट नदी में स्नान करने चले गए। स्नान करते समय टीक टोक वीडियो बनाने के चक्कर मे तीन लड़के गहरे पानी मे डूब गए । जिनमें से एक छात्र किसी तरह बच गया वही तीन लड़के गायब हो गए।


खबर मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गायब तीनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी । घंटे बाद 16 वर्षीय बालूघाट निवासी पीयूष एवं उसी उम्र का बीबीगंज निवासी आयुष्मान का शव बरामद कर लिया गया जबकि एक लड़का की तलाश जारी है।


दूसरी घटना ज़िला के हथौड़ी थाना क्षेत्र की है । जहां के भदई गांव के शैलेन्द्र सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अंकित राज की नदी में डूबने से मौत हो गई। उसके शव के साथ ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया गया । काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा जाम हटवा कर आवागमन चालू कराया गया