टैक्स चोरी करने वाले 20 हजार मकान मालिकों को देना होगा बढ़ा हुआ कर
लखनऊ। कर चोरी करने वाले गोमतीनगर के लोगों को इस अप्रैल से बढ़ा हाउस टैक्स देना पड़ेगा।
40 हजार मकानों के जीआईएस सर्वे में 50 प्रतिशत ऐसे मिले हैं, जिनके मकान-दुकान के टैक्स में अंतर पाया गया है।
इनमें सात हजार से अधिक मकान तो ऐसे हैं, जिन्हें अब डेढ़ गुना हाउस टैक्स देना होगा।
गोमतीनगर क्षेत्र में लगने वाले जोन चार वार्ड में करीब 40 हजार मकान-दुकान गृहकर रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
नगर निगम ने जो कर निर्धारण किया है वह कितना सही है, कितने मकान इससे छूटे हैं व इनसे निगम की कितनी आय बढ़ सकती है, इसे लेकर केंद्र सरकार की योजना के तहत गोमतीनगर क्षेत्र में जीआईएस सर्वे कराया गया।
टैक्स चोरी करने वाले 20 हजार मकान मालिकों को देना होगा बढ़ा हुआ कर