सूबे के पूर्व मंत्री राजा भैया के समर्थक से छिनेगा प्रतापगढ़ में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर कब्जा!

 प्रतापगढ़।


 पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह उर्फ बाले होगें प्रतापगढ़ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ! 


सहकारी  बैंक की प्रबंध समिति के सदस्यों का नामांकन कल। 


कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह के भतीजे बाले सिंह सहित अधिकतर सदस्य होंगे निर्विरोध निर्वाचित! 


मंगरौरा ब्लाक के  पूर्व प्रमुख  हैं प्रदीप सिंह उर्फ बाले । 


जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी कैलाश नाथ ओझा हैं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष। 


प्रबंध समिति में भी है राजा भैया समर्थकों का कब्जा। 


जिला सहकारी बैंक के प्रबंध समिति सदस्यों और अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर सियासत गर्म।