सोनभद्र नरसंहार डीएम के आदेश की कॉपी का पता लगाने में जुटी टीम,तहसील कर्मियों से पूछताछ


     सोनभद्र जिले के उभ्भा कांड की जांच के लिए पहुंची एसआईटी को अभी तक घटना से जुड़े कई कागजात नहीं मिले हैं। 
 एसआईटी डीएम के उस आदेश की कॉपी ढूंढ रही है, जिस पर एसडीएम को समिति की भूमि खाली कराने का निर्देश था। 
 एसआईटी ने घोरावल तहसील कर्मचारियों को जरूरी कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
   रविवार को डीआईजी एसआईटी की अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम चुर्क गेस्ट हाउस पहुंची थी।
 टीम उभ्भा कांड की जांच कर रही है। देर रात टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श कृषि सहकारी समिति उभ्भा से जुड़ी पत्रावलियां, उसके गठन, सक्रियता के बारे में जानकारी ली।
  सूत्रों की मानें तो सोमवार को एसआईटी ने घोरावल तहसील के कर्मचारियों को समिति से जुड़ी पत्रावलियों के साथ बुला कर उनसे पूछताछ की।