*वाराणसी मंगलवार की दोपहर 15 अगस्त के मध्य नजर रखते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन कुलकर्णी व जेल डीआईजी बीएस यादव ने जिला कारागार चौकाघाट पर आकाशमिक निरीक्षण किया इस दौरान पूरे जेल परिसर में क्रमचारीयो समेत कैदियो मे हड़कंप मच गया बताया जाता है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण वहा निरक्षण किया गया 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रक्षा बंधन के पर्व को मध्य नजर रखते हुए यह आकाशमिक निरीक्षण की गई जिसमें मुलाकातियों के लोगो द्वरा मानक के अनुरूप समाग्री लाए जाने की बात प्रकाश में आई वही दूसरी तऱफ 15 अगस्त को सजा काट रहे पांच कैदियों को रिहा किया जाऐगा जिला कारागार के जेलर पवन कुमार त्रिवेदी को उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए राष्ट्रपति पदक से उन को पुरस्कृत भी किया जाएगा।*